आकाश भारती न्यूज ब्यूरो

 
हिंदी दिवस पर आयोजित गोष्ठी में बताया हिंदी का इतिहास 
आकाश भारती न्यूज ब्यूरो
कानपुर देहात। अकबरपुर क्षेत्र के श्यामलाल आदर्श जनता इंटर कालेज दया का पुरवा में हिंदी दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को हिंदी के इतिहास के बारे में जानकारी दी। वहीं विद्यालय की छात्र छात्राओं ने हिंदी पर आधारित भाषण व गीत प्रस्तुत किये। 
श्याम लाल आदर्श जनता इंटर कालेज में हिंदी दिवस पर आयोजित गोष्ठी में छात्र-छात्राओं को हिन्दी के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय के शिक्षक जयकरन सिंह व पुत्तन लाल ने कहा कि हिन्दी भारत में सबसे अधिक बोले जाने व समझने वाली भाषा है। हिन्दी आत्मा की आवाज है। विश्व में करीब 30 देशों में हिन्दी में शिक्षण कार्य होता है। विद्यालय के संस्थापक दिनेश यादव भोला ने बताया कि 14 सितंबर 1949  को संविधान सभा ने हिन्दी को राजभाषा का दर्जा दिया था। इस कारण आज के दिन को हम हिंदी दिवस के रूप में मनाते है। किंतु अफसोस है कि हिन्दी अभी तक भारत देश की राष्ट भाषा नहीं बन पायी है। गोष्ठी में विद्यालय के शिक्षक राजेंद्र िंसह, बलवान सिंह, संतोष कुमार, दीपाशंकर, राधा, खुशबू, दीक्षा शिवनाथ आदि ने हिंदी के प्रति अपने अपने विचार रखे। प्रधानाचार्य रामाश्रय ने हिन्दी पर विचार व्यक्त करते हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। 
-----------------------
फोटोः- 14 केडी 1 व 2 परिचयः- बच्चो को बोलना सिखाते शिक्षक व डा. राम मनोहर पाण्डेय द्वारा फल व मिष्ठान वितरित करते
एक्सीलेरेटेड लर्निंग कैंप में प्रोफसर ने बच्चों को बांटे फल व मिठाइयां 
राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत चल रहा दिव्यांग बच्चों का कैंप
आकाशभारती न्यूज ब्यूरो
कानपुर देहात। अकबरपुर-बारा हाइवे किनारे स्थित राजकीय महाविद्यालय परिसर में संचालित समेकित शिक्षा के अन्तर्गत चल रहे एक्सीलेरेटेड लर्निंग कैंप में महाविद्यालय के डा0 राम मनोहर ने दिव्यांग बच्चों के साथ लंच साझा करते हुए दृष्टिबाधित व मूक बधिर बच्चों को फल व मिठाइयां बांटी। 
बताते चलें कि समेकित शिक्षा के अन्तर्गत अकबरपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय में बीते अगस्त माह से एक्सीलेरेटेड लर्निंग शिविर चल रहा है। जिसमें 120 दिव्यांग बच्चों को विशेष शिक्षकों को विभिन्न लिपियों के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। शनिवार को महाविद्यालय के प्रो.राम मनोहर पांडेय ने शनिवार दोपहर में दिव्यांग बच्चों के बीच भोजन के समय पहुंच उन्हें फल व मिठाइयां, बिस्कुट, टाफियां आदि वितरित की। वहीं समेकित शिक्षा की जिला समन्वयक अंजुला शुक्ला ने बताया कि बीती 01 अगस्त से महाविद्यालय परिसर में एक्सीलेरेटेड लर्निंग शिविर चल रहा है। जिसमें 120 दिव्यांग बच्चें पंजीकृत है। जिसमें 76 मूकबधित व 48 दृष्टिबाधित बच्चों को विभिन्न तरीकों से विभिन्न विषयों का ज्ञान कराया जा रहा है। वह स्वयं प्रतिदिन शिविर में जाकर निरीक्षण करती हे। बच्चों के पढ़ाने के लिए 8 विशेष शिक्षकों में अभिषेक, अशीष, ब्रजेश, अवधेश प्रताप, बालकिशन, आशुतोष, ऋषिकांत, सुरसरि पांडेय तथा 2 वार्डन मनोज कुमार व अनिल कुशवाहा व 6  केयर टेकर नियुक्त है। बच्चों को विभाग द्वारा निर्धारित मीनू के अनुसार नाश्ते व भोजन की व्यवस्था की गयी है। शनिवार को कैंप में 107 बच्चें उपस्थित मिले। बीएसए संगीता सिंह ने बताया कि उनके द्वारा एक्सीलेरेटेड लर्निंग कैंप का समय समय पर निरीक्षण किया जाता है और बच्चों को विभाग द्वारा दी जा रही सभी सुविधायें मुहैया करायी जा रही है। 
----------
पुत्र ने पिता का शव पहचानने से किया इंकार, पुत्री ने मृतक को बताया पिता
आकाशभारती न्यूज ब्यूरो
मुंगीसापुर/सिकंदरा कानपुर देहात। कलयुगी बेटे ने बाप के शव को बाहर निकालने पर शव को पहचानने से इंकार कर दिया। मृतक की बेटी ने पहचान कर अपने पिता रामपाल पुत्र भीखा लाल कटियार गांव उरसान निवासी की पहचान करने पर मृतक का शव पोस्टमार्टम भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी इंचार्ज काधी जीतपाल ने बताया कि मृतक रामफल कटियार 70 बर्षीय की मौत ग्रह कलह से ऊवकर अपनी  जीवन लीला समाप्त होने का मामला प्रकाश में आया है। जब कि वहीं पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण आत्महत्या बताया जाता है। गांव उरसान निवासी दर्जनों की तादात में किसान ग्रामीणों ने बताया कि  मृतक के सबसे बड़े पुत्र सुरेंद्र कटियार ने चौकी काधी पुलिस के द्वारा प्राचीन कुएं से मृतक का शव के मामले को लेकर मृतक के बड़े पुत्र सुरेंद्र कटियार से जब पूछा तो कलयुगी लड़के ने अपने पिता के शव को पहचानने से इंकार कर दिया। वहीं पर मृतक की बिटिया असल्लापुर गांव की निवासी ने मृतक का शव अपने पिता को बताया। पुलिस ने रामपाल कटियार उम्र 70 वर्षीय के मौत के मामले को लेकर जनता से छानबीन कर रही है। वहीं पर थाना प्रभारी डेरापुर ने बताया कि मौत के कारणों को लेकर विधिवत छानबीन की जा रही है। एवं मृतक की मौत के कारणो को लेकर मामला संदिग्ध बताया जाता है।
-------------------------------
फोटोः- 14 केडी 3 परिचयः-हंगामा करते ग्रामीण
अनियमित विद्युत आपूर्ति से नाराज  उपभोक्ताओं ने मुगलरोड किया जाम
 आकाशभारती न्यूज ब्यूरो
सिकंदरा कानपुर देहात। कस्बा राजपुर में 1 माह से विद्युत सप्लाई की अनियमितताओं को लेकर विद्युत विभाग के हजारों उपभोक्ताओं का आज गुस्सा फूटकर मुगल रोड पर निकल पड़ा। जिससे कस्बा राजपुर में मुगल रोड जाम कर विद्युत विभाग की लापरवाही उदासीनता के विरोध में रोड जाम कर अनियमितताओं में सुधार  लाकर विधिवत विद्युत सप्लाई कराए जाने की मांग को लेकर कई घंटों जाम लगाकर यातायात बाधित कर दिया। वाहन की लंबी कतार की खबर पाकर  परगना अधिकारी सिकंदरा व क्षेत्राधिकारी सिकंदरा जाम स्थल पर जाकर आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं को तत्काल कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील सिकंदरा के कस्बा राजपुर में कई माह से विद्युत उपभोक्ताओं के बिल भुगतान जमा होने के बावजूद विद्युत विभाग की लापरवाही उदासीनता के कारण विद्युत की आंख मिचौली से इस भीषण उमस  बेहद परेशान था। जिससे आजिज होकर आज हजारों की तादाद में विद्युत उपभोक्ताओं ने कस्बा राजपुर के मुगल रोड को जाम कर विद्युत विभाग के प्रति गुस्से का एहसास कराया। रोड जाम की खबर पाकर परगनाधिकारी सिकंदरा रमेश चंद यादव व क्षेत्राधिकारी सिकंदरा रामकृष्ण मिश्रा ने रोड जाम स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत की आंख मिचौली से निजात पाए जाने का अश्वासनन देकर जाम को खुलवाया। उल्लेखनीय है कि विद्युत विभाग की लापरवाही उदासीनता के कारण आए दिन तहसील सिकंदरा क्षेत्र के प्रमुख कस्बों व ग्रामीण अंचल में आंख मिचौली का वातावरण व्याप्त है वहीं पर भीषण उमस के कारण आम उपभोक्ता निजात पाने के लिए दर-दर भटक रहा है लेकिन फिर भी विद्युत विभाग उपभोक्ताओं की समस्याओं को मध्य नजर नजर रखते हुए बराबर निष्क्रीय है। जिससे  आजिज होकर विद्युत उपभोक्ताओं ने आज  कस्बा राजपुर में  मुगल रोड जाम कर अपने गुस्से का एहसास कराया। रोड जाम की खबर पाकर परगनाधिकारी सिकंदरा रमेश चंद यादव व क्षेत्राधिकारी सिकंदरा रामकृष्ण मिश्रा ने रोड जाम स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत की आंख मिचौली से निजात पाए जाने का अश्वासनन देकर जाम को खुलवाया। उल्लेखनीय है कि विद्युत विभाग की लापरवाही उदासीनता के कारण आए दिन तहसील सिकंदरा क्षेत्र के प्रमुख कस्बों व ग्रामीण अंचल में आंख मिचौली का वातावरण व्याप्त है वहीं पर भीषण उमस के कारण आम उपभोक्ता निजात पाने के लिए दर-दर भटक रहा है लेकिन फिर भी विद्युत विभाग उपभोक्ताओं की समस्याओं को मध्य नजर नजर रखते हुए बराबर निष्क्रीय है। जिससे  आजिज होकर विद्युत उपभोक्ताओं ने आज  कस्बा राजपुर में  मुगल रोड जाम कर अपने गुस्से का एहसास कराया।
---------------------------------
हादसे को दावत दे रहा झुका हुआ विद्युत पोल
आकाशभारती न्यूज ब्यूरो
रूरा कानपुर देहात। विद्युत दुर्घटनाओं पर जिला प्रशासन की कड़ी चेतावनी से बिजली विभाग बेअसर बना हुआ है।कई जगह बिजली की लाइनें झूल रही हैं तो कई जगह पोल टेढ़े हो चुके हैं। दूरदराज के क्षेत्र तो दूर कस्बे के मुख्य चौराहा से कुछ ही दूरी पर स्थित पालीवाल नगर मोहल्ले में भी स्थिति खतरनाक है।कस्बे के मुख्य चौराहे से कुछ ही दूरी पर स्थित पालीवाल नगर मोहल्ले के पास लगा विधुत पोल आधी झुकी स्थिति में है। पोल से हाईटेंशन लाइन गुजरती है।मुख्य मार्ग पर पोल की इस खतरनाक स्थिति से विभाग को कई बार अवगत कराया जा चुका है,लेकिन अभी तक विभाग ने पोल बदलने के लिए कोई पहल नहीं की है।वही मोहल्ले के लोगो का कहना है कि कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी समस्या का निस्तारण नही हो सका है। मार्ग से गुजरने के दौरान दहशत बनी रहती है।किसी भी समय आधी में पोल गिरने की आशंका बनी हुई है।जिससे बड़ी घटना हो सकती है। वही एसडीओ ईश्वर चंद्र तिवारी ने बताया कि झुके हुए पोल के संबंध में जानकारी मिली है शीघ्र ही समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।
-------------------------------
आखिर कब बंद  होंगी अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानें
आकाशभारती न्यूज ब्यूरो
रसधान कानपुर देहात। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की खाओ  कमाओ नीति के चलते जिले में सैकड़ों मीट मुर्गा मछली की दुकानें अवैध ढंग से संचालित हो रही हैं जबकि विभाग द्वारा जिले में मीट मुर्गा मछली के मात्र 15 लाइसेंस जारी किए गए हैं। जो लाइसेंस जारी हुए हैं वहॉ भी दुकानदारों द्वारा विभाग के एक भी मानक पूरे नहीं किये जा रहे हैं। जबकि विभाग के रहमों करम पर जिले के प्रत्येक छोटे मोटे कस्वों में खुले रूप से मुर्गों को काटकर बेंचा जा रही है जबकि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी कार्यवाही के नाम पर मात्र खानापूर्ति कर रहे हैं।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के प्रत्येक कस्वों व चौराहों पर शासनादेश की अवहेलना करते हुए धड़ल्ले से खुले में सरेआम मुर्गा मछली की कटान कर विना लाईसेंस से मॉस बेंचा जा रहा है वही तहसील क्षेत्र के सदर कस्वा सहित कस्वा रसधान राजपुर व संदलपुर में सडक किनारे सरेआम मुर्गी मीट की दुकानें सजाकर बिक्री की जा रही है जिसकी खबर पूर्व में भी प्रकाशित की जा चुकी है मगर सम्वंधित विभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज भी विना लाईसेंस लिए दुकानदारों द्वारा खुलेआम  सडक किनारे मुर्गे का मॉस बेंचकर शासनादेश की धज्जियॉ उडायीं जा रही है।
--------------------------------
फोटोः- 14 केडी 5 परिचयः-बिजली के तार छूते पेड़
पेड़ों को छूते बिजली के तार कर रहे हादसे का इंतजार
आकाशभारती न्यूज ब्यूरो
शिवली,कानपुर देहात। बरसातके दिनों में बिजली विभाग खुले तारों पर रखें पेड़ों की डालियों को नहीं कटवा रहा है। जिससे किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से इन पेड़ों की डाले कटवाने की मांग की है। कस्बा शिवली में आजाद नगर,रामनगर,निराला नगर आदि मोहल्लों में खुले तारों से बिजली सप्लाई हो रही है।बरसात के दिनों में पेड़ों की डालियां बढ़कर तारों के ऊपर तक चली गई है। जिस से हादसा होने की आशंका है।ग्रामीण रवि शुक्ला, विजय कुमार, साहुल दीक्षित,बउवा आदि ने बताया कि आजकल पेडों की बिजली के तारों पर रखी डालियों से किसी भी दिन हादसा हो सकता है। बिजली विभाग के अधिकारियों को इन डालियों को शीघ्र कटवाना चाहिए। दो दिनों पूर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमाकांत अग्निहोत्री के नेतृत्व में पेड़ों की डालियां कटवाने के लिए ज्ञापन भी दिया गया था। हालाकि दो दिन बीतने के बाद भी कुछ नही किया गया।इस बाबत एसडीओ सौरभ कुमार मिश्र ने कहा कि जेई अवधेश सिंह को बिजली के तारों पर रखी पेड़ों की डालियों को कटवाने के लिए निर्देशित किया गया है।
----------------------------------
अज्ञात शव मिल से सनसनी
आकाशभारती न्यूज ब्यूरो
शिवली,कानपुर देहात। एक 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। शव एक सप्ताह पुराना होने के कारण बुरी तरह सड़ गया है। शव के दोनों पैर एक कपड़े से बंधे होने व शरीर निर्वस्त्र होने के चलते पुलिस ने हत्याकर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।
 घटनाक्रम के मुताबिक कोतवाली शिवली के भाऊपुर  को जाने वाले मैथा मार्ग के विक्रमपुर गांव के पास पेड़ों के झुरमुट के नीचे शुक्रवार की देर शाम एक शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी। कोतवाली शिवली,भाऊपुर व मैथा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। लाश पड़े होने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या मौके पर जमा हो गए। 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव सप्ताह लगभग पुराना है। कीड़ो ने उसके शरीर का मांस जगह-जगह से चुन लिया है। दोनो पैर कपड़े से बंधे थे। शरीर पर कोई कपड़ा नही था। और शव के ऊपर एक प्लास्टिक की बोरी पड़ी थी। इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि शव की शिनाख्त नही हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच शुरू कर दी गई है।
--------------------------------------
छात्राओं को सिखाये आत्मरक्षा के गुर
आकाशभारती न्यूज ब्यूरो
शिवली,कानपुर देहात। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्राओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत करने व आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह के निर्देश पर तहसील क्षेत्र मैथा में प्रत्येक न्याय पंचायत से दो-दो शिक्षक व अनुदेशक ब्लाक में प्रशिक्षण लेंगे। मैथा बीआरसी केंद्र में प्रशिक्षण का कार्य तेजी से शुरू हो गया।9 सितंबर से 17 सितंबर तक प्रशिक्षण चलेगा। छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के पश्चात विद्यालयवार समस्त विकास खंड में छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर सिखाए जाएंगे। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर  विकास खंड मैथा में शिक्षकों को छात्राओं को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।  इस मौके पर मास्टर ट्रेनर मिथलेश कुमार,अनुदेशक अभिनव पाल भी रहे।
--------------------------------
बूथ प्रमुखों के चुनाव को लेकर बैठक संपन्न
आकाशभारती न्यूज ब्यूरो
रसूलाबाद,कानपुर देहात। भारतीय जनता पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए व बूथ प्रमुखों के चुनाव के लिए जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसमें काफी संख्या में भाजपा के सक्रिय सदस्य सहित अन्य कार्यकर्ता पहुंचे।
रसूलाबाद के केशव नगर में मण्डल रसूलाबाद के सेक्टर अध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई। जिसमे जिलाध्यक्ष राहुल अग्निहोत्री, जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश त्रिपाठी,जिला संयोजक विजय मिश्रा ने सभी सेक्टरों को सुद्रढ़ बनाने के लिए निर्देश दिए। सदस्यता प्रमुख ओम शंकर सिंह, रमेश चंद्र चौधरी, जीतू त्रिपाठी, हरिकिशन उदय प्रताप, बॉबी दुबे पारस निगम , कमलेश गुप्ता, संजू पाल,पुष्पेंद्र कठेरिया, रवी सिंह, सुभाष अवस्थी, दीपक वर्मा  सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी तरह चौहान गेस्ट हाऊस तिशती में भाजपा की बूथ अध्यक्ष चुनाव संबंधी बैठक हुई।
----------------------------
जनसेवा फाउंडेशन ने फल बांटकर मनाया हिंदी दिवस
आकाशभारती न्यूज ब्यूरो
रसूलाबाद,कानपुर देहात।  हिंदी दिवस के अवसर पर जगह-जगह विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हुए जहां एक ओर विद्यालयों में हिंदी दिवस पर जानकारियां दी जा रही थी। वही ऐसे में स्वयंसेवी द्वारा फल बांटकर हिंदी दिवस मनाया गया।
 श्रीराम जनसेवा फाउंडेशन के द्वारा हिंदी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम में श्रीराम जनसेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक ठाकुर ने संगठन के अपने साथियों के साथ पहुंचकर आदर्श पब्लिक स्कूल विषधन रोड पहुंचकर बच्चों को फल वितरित किए और उनको हिंदी की विशेषताओं से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चे बोलचाल में हिंदी शब्दों का अधिक प्रयोग करें। क्योंकि हिंदी हमारी राजभाषा है।हिंदी को कभी भूलना नहीं चाहिए। उन्होंने बच्चों से प्रश्न भी पूछे। जिसके फटाफट बच्चों ने उत्तर भी दिए।इस मौके पर शिक्षक जरीफ शाह,उमेश दुबे,प्रिया तिवारी,अंजुम बेगम सहित अन्य रहे।
जगह जगह आयोजित हुयी प्रतियोगितायें
हिंदी दिवस के अवसर पर रसूलाबाद  विद्यालयों, महाविद्यालयों व अन्य शिक्षा संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कई संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी, वाद-विवाद प्रतियोगिता व काव्य पाठ का आयोजन किया गया। रसूलाबाद कस्बे में स्थित जी एन एजुकेशन एजुकेशन सेंटर  में हिंदी दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया। दिन भर स्कूल का कामकाज व बोलचाल के शब्द हिंदी भाषा में बोले गए। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में देश में हिंदी भाषा का महत्व व संस्कृति में हिंदी भाषा के योगदान पर अध्यापकों ने अपने विचार प्रकट किए। इस मौके पर फाऊंडर हाजी फैजान खान, महेश्वर दयाल , मुदित खरे ,सम्पूर्णानंद सर, सचिन सर शेर सिंह , दीपेंद्र ,संदीप , अन्नू,  जीशान खान, प्रमोद , जगमोहन, विनय , जया तोमर, प्रीती यादव, दीपकी सिंह, मधु, गुड़िया, आकांक्षा शर्मा , शिखा, पूजा राजपूत, नेहा आदि रही।
----------------------------
फोटोः- 14 केडी 7 परिचयः-रिमझिम वर्षा होने से सड़को में भरा पानी
बारिश से भरा सड़क के गड्ढों में पानी, हादसे की आशंका
आकाश भारती न्यूज ब्यूरो
रनियां,कानपुर देहात। चन्द मिनटों की रिमझिम वर्षा नें खोल दी  प्रदेश सरकार की गड्ढा मुक्त सड़कों की पोल जहाँ पर बड़े बड़े ये हादसा होने का निश्चय ही लगता है कि इन्तजार कर रहें हैं। जहाँ से वाहनों के निकलनें की  बात ही क्या राहगीरों को पैदल चलना बमुश्किल है। जब कि जनपद के अधिकारियों का प्रति दिन इन सड़कों से निकलना रहता है। रनियां कस्बा के कुन्दनपुर से मयूर बनस्पति  आयल फैक्ट्री तक साइड नं०२ की तरफ जाने वाली सिक्सलेन सड़क की हालत बड़ी ही जर्जर हो बड़े बड़े गडढों मे तब्दील हो चुकी है।जहाँ  छोटे वाहनों से लेकर भारी वाहन घंटो हिचकोले भरते रहतें है। यहां से पैदल निकलना बमुश्किल है।इन्ही सड़कों से महिलाएं पुरुष एवं स्कूली बच्चों का भी आवा गमन निरन्तर बना रहता है।लोंगों नें बताया कि जब जब भी हल्की बारिस होती तो नाले चोक हो जाते है जिसके बजह से यहाँ की सड़कें तालबों मे तब्दील हो जातीं है वहीं भारी वाहनों के कारण सड़क गड्ढों में तब्दील हो जाती है। रनियां से गांव किसरवल तक की हालत सड़क की भगवान भरोसे हैं जगह जगह पानी गड़ढों में भरा हुआ है जहाँ हादसा होनें का भय बराबर बना रहता है। इतनी विकराल समस्या से क्षेत्रीय लोगों में ब्यापक आक्रोश भरा हुआ है।  यहाँ के निवासी लखन लाल सोनकर राजकुमार सोनकर सचिन सिंह श्रौराम सविता गोपाल सिंह  बीका सिंह शिवसेवक सिंह  पंकज शर्मा भोला दुबे आआकाश दुबे आदि नें बताया कि रनियां से मैथा जानें वाली रोड से हजारों लोगों का आवागमन बना रहता है। जनपद के आलाधिकारियों को इस ओर विशेष ध्यान देनें की जरुत है।
-----------------------------------
बिजली कटौती से कटौती से परेशान, विभाग अनजान
रनियां कानपुर देहात।  कस्बा रनियां सहित ग्रामीण आंचलों तक विजली कटौती का खेल जोरों पर चल रहा है। जो कि बिजली अपूर्ति पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।वही रनियां कस्बा से लेकर गांवों तक विजली कटौती का खेल अंधाधुंध बदस्तूर जारी है। ग्रामीण क्षेत्र मे मात्र पांच छह घंटे तक विजली अपूर्ति हो रही है। प्रदेश में बनी योगी सरकार ने विजली अपूर्ति को लेकर सख्त कदम उठाये थे ।वही सरकार ने जिला मुख्यालय को 24 तहसील मुख्यालय को  20 और ग्रामीण इलाको के लिए 18 घंटे विजली अपूर्ति का रोस्टर जारी किया था। लेकिन महीनों बीत जानें के बाद भी लोगों को रोस्टर के अनुसार विजली की अपूर्ति  की सही अपूर्ति नही मिल सकी जिसस लोगों मे रोष ब्याप्त है। बताते चले कि ग्रामीण आंचलों में सरकार के नियमानुसार विद्युत अपूर्ति पूर्णतया ध्वस्त हो चुकी है जहाँ विजली कर्मचारियों की मनमानी के चलते विजली कटौती का खेल अधिकाधिक जारी है जब कि पचरदेश सरकार ने शहरों कस्बो व गांवों मे घर घर विजली अपूर्ति के लिए करोडों रपयों की लागत से घसब स्टेशनों  की सुव्यवस्था कर रखी है ।किन्तु फिर भी विजली की अपूर्ति सही ढंग से नही हो पा रही है। जिससे लोगों मे अधिक रोष व्याप्त है।वही ग्रामीण जनों बताया कि विजली न आने से पानी का संकट बहुत ही बनी रहती है।
------------------------------
फोटोः- 14 केडी 8 व 9 परिचयः-शांति के प्रतीक कबूतर को उड़ाया व अन्तर जनपदीय खिलाड़ियो ने की शुरूआत
कबूतर उड़ाकर पुलिस अधीक्षक ने किया अर्न्तजनदीय प्रतियोगिताओं को शुभारंभ
क्रीड़ाधिकारी प्रदीप चौहान देखरेख में माती स्टेडियम में शुरू हुई अर्न्तजनदीय प्रतियोगितायें 
आकाशभारती न्यूज ब्यूरो
कानपुर देहात। शनिवार को कानपुर जोन की पुलिस अन्तर जनपदीय बालीबाल, बास्केट बाल, हैण्डबाल एवं योगा प्रतियोगिता वर्ष-2019 का शुभारम्भ अनुराग वत्स, पुलिस अधीक्षक, जनपद कानपुर देहात द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम माती, देहात में किया गया, जिसमें कानपुर जोन के जनपद कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, फतेहगढ़, कन्नौज, झांसी, जालौन, ललितपुर कुल 09 जनपदों की टीमों ने प्रतिभाग किया। उद्घाटन समारोह के समय अनूप कुमार अपर पुलिस अधीक्षक,अर्पित कपूर क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, संदीप कुमार क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर, रामकृष्ण मिश्र क्षेत्राधिकारी सिकन्दरा,  राजाराम चौधरी क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद, तेजबहादुर सिंह क्षेत्राधिकारी डेरापुर एवं  चन्द्रभूषण पाण्डेय प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, कानपुर देहात उपस्थित रहे। आज निम्नांकित टीमों बीच बास्केबाल प्रतियोगिता के मैच हुए 'बास्केट बाल'जनपद कानपुर नगर व इटावा उद्घाटन मैच- जिसमें कानपुर नगर ने जनपद इटावा को 30-06 से हरा कर विजयी रही, जनपद झांसी व ललितपुर के बीच मैच- जिसमें जनपद झांसी ने जनपद ललितपुर को 15-01 से हराया,  व जालौन के बीच मैच- जिसमें ने जनपद जालौन को 17-04 से हराया।, जनपद औरैया व जनपद कन्नौज के बीच मैच- जिसमें जनपद औरैया ने जनपद कन्नौज को 04-02 से हरा कर विजयी रही। ,सेमी फाइनल प्रथम- झांसी व कानपुर नगर के बीच खेला गया जिसमें कानपुर नगर ने जनपद झांसी को 27-13 से हरा कर विजयी रही,'सेमी फाइनल द्वितीय-  व औरैया के बीच खेला गया जिसमें ने जनपद औरैया को 21-11 से हरा कर विजयी रही।
---------------------------------
फोटोः- 14 केडी 10 परिचयः-
जिलास्पताल में भाजपा नेताओ ने स्वच्छता पखवाड़ा में साफ जगह पर झा़ड़ू लगाकर पूरी की औपचारिकतायें
----------------
फोटो- 14 केडी 4 परिचयः- मुहं मीठा कराते 
महेश अध्यक्ष व सुनील बने युवक व्यापार मंडल के महामंत्री
आकाशभारती न्यूज ब्यूरो
कानपुर देहात। शुक्रवार शाम अकबरपुर कस्बे में आयोजित युवक व्यापार मंडल की बैठक में संगठन के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से महेश अग्रवाल उर्फ झब्बू को जिलाध्यक्ष, सुनील गुप्ता को महामंत्री, बब्लू पठान को कोषाध्यक्ष, कृष्ण कुमार मिश्र गुड्डू को आयव्यय निरीक्षक बनाया गया। इसके साथ जिले की कार्यसमिति में राहुल ओमर, मन्नी गुप्ता, महेश ओमर, देवेंद्र यादव, सीबी सिंह, अशोक मिश्रा, राहुल तिवारी, अरुण पांडेय, अविनाश ओमर, नारायण भोले, रफीक कुरैशी, प्रभात कौशल, छोटे कौशल को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। पदाधिकारियों ने उमेश गुप्ता, सुरेश शर्मा, नरेश सिंह, शिव कुमार रावत, सुनील अग्रवाल, पप्पू अग्रवाल आदि ने बधाई दी है। 
-------------------------------